view all

हर मिनट 44 लोग निकल रहे हैं भयंकर गरीबी से बाहर, 2030 तक गरीबी मुक्त होगा भारत

भारत दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी को अलविदा कहने वाले कुछ देशों में शुमार हो गया है

FP Staff

जितनी तेजी से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. वैसे ही देश में गरीबी भी तेजी से खत्म हो रही है. हर एक मिनट में 44 भारतीय भयंकर गरीबी से बाहर निकल रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे तेजी से गरीबी को अलविदा कहने वाले कुछ देशों में शुमार हो गया है. इसके साथ ही भारत अब वो देश भी नहीं रहा, जहां सबसे अधिक गरीब रहते हों. भारत की जगह अब इस स्थान पर मई, 2018 में नाइजीरिया पहुंच चुका है.

अगर देश इसी तरह तरक्की की राह पर बढ़ता रहा, तो सबसे गरीब देशों की सूची में हम इस साल के अंत तक तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे. ब्रूकिंग्स ब्लॉग की स्टडी के मुताबिक, 2022 सिर्फ तीन प्रतिशत भारतीय गरीब होंगे और 2030 तक पूर्ण रूप से गरीबी से छुटकारा पाया जा सकता है. ब्रूकिंग्स के 'फ्यूचर डेवलपमेंट' ब्लॉग में कहा गया है कि मई, 2018 तक नाइजीरिया में 8.7 करोड़ लोग भ्यावह गरीबी में किसी तरह जी रहे हैं, जब कि भारत में ये आंकड़ा मई के अंत में 7.3 करोड़ रहा है.


नाइजीरिया की हालत बेहद खराब है, क्योंकि यहां हर मिनट सिर्फ छह व्यक्ति ही भ्यावह गरीबी से बाहर निकल पा रहे हैं. दुनिया के वो 18 देश जिनमें भ्यावह गरीबी बढ़ रही हैं. उनमें से 14 अफ्रीका में हैं. वहीं वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 2004 से 2011 के बीच भारत में गरीबी 38.9% से 21.2% तक कम हुई थी.