view all

भारत ने हांगकांग से की नीरव मोदी को गिरफ्तार करने की मांग

लगभग 13000 करोड़ रुपए के फ्रॉड के आरोपी नीरव मोदी के हांगकांग में छिपे होने की आशंका है

FP Staff

भारत ने हांगकांग के अधिकारियों से पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने की अपील की है. लगभग 13000 करोड़ रुपए के फ्रॉड के आरोपी नीरव मोदी के हांगकांग में छिपे होने की आशंका है.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने संसद में गुरुवार को बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, चीन की सरकार से यह मांग की है कि वो नीरव मोदी को अंतरिम तौर पर गिरफ्तार करें.


नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और दोनों यह घोटाला उजागर होने के पहले ही देश छोड़कर जा चुके थे. सीबीआई इस घोटाले की जांच कर रही है.

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का भारतीय पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है. वीके सिंह ने कहा कि भारत ने हांगकांग से यह अपील 23 मार्च को की थी.