view all

भारत ने वर्ल्ड बैंक से 5 से 7 अरब डॉलर की मदद मांगी

भारत ने सहायता मांगने का फैसला विश्व बैंक के आईबीआरडी के माध्यम से किया है

IANS

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्ल्ड बैंक से भारत को 5-7 अरब डॉलर अनुदान देने की अपील की है.

वर्ल्ड बैंक की मुख्य कार्यकारी क्रिस्टालिना आई. जॉर्जिवा से मुलाकात के बाद जेटली ने अपने बयान में कहा कि, 'कई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हमें वर्तमान में 5 से 7 अरब डॉलर की जरूरत है. इसके लिए विश्व बैंक के सहयोग में इजाफा जरूरी हो गया है.'


भारत ने सहायता मांगने का फैसला केवल विश्व बैंक के इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) के जरिए किया है. इसकी वजह यह है कि वर्ल्ड बैंक से संबद्ध इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी (आईडीए) ने भारत के सहायता लेने पर रोक लगा दी है.

वर्ल्ड बैंक का संस्थान आईबीआरडी मिडिल इनकम देशों को लोन की पेशकश करता है. जबकि आईडीए बेहद गरीब विकासशील देशों को लोन और अनुदान देता है.

जेटली ने बैंक समूह की पूंजी में बढ़ोतरी पर भी जोर दिया. उन्होंने वर्ल्ड बैंक से अपील की कि वह कमिटमेंट शुल्क हाटकर अपने ब्याज दरों में कमी करे.