view all

इटली, डेनमार्क, बेल्जियम और ईयू के लिए भारतीय राजदूत की घोषणा

नियुक्त किए गए तीनों नए राजदूत जल्द ही अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे

Bhasha

भारत सरकार ने बुधवार को तीन यूरोपीय देशों इटली, डेनमार्क और बेल्जियम के लिए राजदूत नियुक्त किए हैं.

भारतीय विदेश सेवा की 1986 बैच की अधिकारी गायत्री इस्सर कुमार को बेल्जियम में भारत का राजदूत बनाया गया है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्हें यूरोपियन यूनियन (ईयू) का भी भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है.


भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच की अधिकारी रीनत संधू इटली में भारतीय राजनयिक मिशन का नेतृत्व करेंगी. वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव और 1991 बैच के आईएफएस अधिकारी विनयाक गुप्ते को डेनमार्क में भारतीय राजदूत बनाया गया है. वो यह पद राजीव शहारे की जगह संभालेंगे.

मंत्रालय ने बताया कि नियुक्त किए गए तीनों राजदूत जल्द ही अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे.

इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत रहीं रुचिराज कंबोज को दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नामित किया गया था.