view all

आयकर विभाग ने फिर मारा शशिकला के ठिकानों पर छापा

आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक पर छापेमारी की

FP Staff

आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक पर छापेमारी की. जानकारी मिलने के बाद, आवास पोइस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक और अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला द्वारा प्रयुक्त कमरे में छापेमारी की गई. आयकर विभाग के छापे के बाद अन्नाद्रमुक के समर्थकों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने समर्थकों के प्रयास को असफल कर दिया.

आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'हमने पूरे पोइस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं की. हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकॉर्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य कमरे में तलाशी ली गई.' पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि हमने लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया गया.


इससे पहले आयकर अधिकारियों ने विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 10 करदाताओं समूह के संदर्भ में 1,430 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया था. इन समूह का ताल्लुक अन्नाद्रमुक नेता वी के शशिकला, उनके रिश्तेदार और सहयोगियों से है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ समय पहले को विभिन्न शहरों में एक साथ 187 परिसरों पर एक साथ छापे मारे थे.

इसमें वे परिसर भी शामिल हैं जो शशिकला और उनके भतीजे और अन्नाद्रमुक के महासचिव पद से हटाए गए टीटीवी दीनाकरण, तमिल टेलीविजन चैनल जया टीवी से जुड़े हैं. संदिग्ध कर चोरी को लेकर ये छापे मारे गए थे.

(इनपुट एजेंसियों से)