view all

इनकम टैक्स ऑफिस का चक्कर नहीं, सिर्फ एक क्लिक दें नोटिस का जवाब

करदाता इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर इनकम टैक्स नोटिस का जवाब दे सकेंगे

Bhasha

इनकम टैक्स नोटिस का विभिन्न जरूरी दस्तावेजों के साथ जवाब देना अब बेहद आसान हो जाएगा. बस एक क्लिक करके अब इस काम को ऑनलाइन ही निपटाया जा सकेगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जल्द इनकम टैक्स नोटिसों को जवाब देने और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा शुरू करेगा.


घर से ही अपलोड हो जाएंगे जरूरी कागजात  

इससे अब इनकम टैक्स का नोटिस पाने वाले करदाताओं को विभिन्न दस्तावेज लेकर इनकम टैक्स दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि वह इसे अपने स्वयं के परिसर, कार्यालयों, घर आदि जगहों से अपलोड कर सकेंगे.

अधिकारी ने कहा कि यह हमारा कर विभाग को करदाता हितैषी बनाने की दिशा में एक और कदम है.

करदाताओं को भेजे गए नोटिसों के बारे में संपर्क करने के लिए विभाग जल्द ही एक एसएमएस सेवा भी शुरू करेगा. एक बार यह सेवा शुरू होने के बाद करदाताओं को भेजे गए नोटिस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी जिसमें मांगे गए संबंधित दस्तावेजों का भी ब्यौरा होगा. करदाता इसके बाद ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर इस नोटिस का जवाब देने में सक्षम होंगे.