view all

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खाते सीज किए

इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पर 52 लाख रुपए का टैक्स बकाया है

FP Staff

इनकम टैक्स विभाग की ताजा गाज नवजोत सिंह सिद्धू पर गिरी है. आईटी डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खातों को जब्त कर लिया है. सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के मंत्री है. विभाग का कहना है कि उनपर 52 लाख रुपए का टैक्स बकाया है.

नवजोत सिंह सिद्धू के दो बैंक खातों सिटी बैंक और एचडीएफसी बैंक को इनकम टैक्स विभाग ने सीज कर दिए हैं. इसमें सिटी बैंक का खाता कनॉट प्लेस और एचडीएफसी बैंक का खाता खान मार्केट ब्रांच में है. 52 लाख रुपए का बकाया टैक्स नहीं चुकाने के कारण सिद्धू का बैंक खाता जब्त किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू ने यह अपील की थी कि कई तरह के खर्चों के कारण वह बकाया रकम नहीं दे पाए हैं. इन खर्चों में उन्होंने अपने कपड़ों का खर्च भी शामिल किया था.