view all

चेन्नईः जया टीवी के ऑफिस समेत 80 जगहों पर आईटी का छापा

इस चैनल को एआईएडीएमके का माउथपीस भी कहा जाता है. चैनल पर टैक्स चोरी का मामला दर्ज होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई की है

FP Staff

चेन्नई स्थित जया टीवी के ऑफिस पर गुरूवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कहा, 'टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं. हम टीवी चैनल और उसके सीनियर अधिकारियों की गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं.'

साथ ही एआईएडीएमके लीडर वी के शशिकला के परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने शशिकला के पति एम नटराजन के घर की तलाशी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि 80 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चेन्नई के इक्कटथुथंगल स्थित 'जया टीवी' के ऑफिस पहुंची. टीम ने यहां से कुछ कागजात और फाइलें जब्त की हैं.

इस चैनल को एआईएडीएमके का माउथपीस भी कहा जाता है. चैनल पर टैक्स चोरी का मामला दर्ज होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई की है.

तमिल चैनल 'जया टीवी' की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने की थी. फिलहाल इस चैनल पर एआईएडीएमके प्रमुख वीके शशिकला के परिवार का कंट्रोल है. उनका भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला जेल में हैं.