view all

पीएम मोदी के 'अपमान' के लिए बीएसएफ जवान पर जुर्माना

सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के एक जवान पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

FP Staff

सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के एक जवान पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति असम्मान प्रदर्शित करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. दंडस्वरूप इस जवान की सात दिनों की सैलरी काटने का आदेश जारी किया गया है.

द हिंदू अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर के मुताबिक कांस्टेबल संजीव कुमार ने बीती 21 फरवरी को जीरो परेड को मोदी प्रोग्राम कहकर संबोधित किया. जीरो परेड बीएसएफ की सभी युनिट में सुबह रखी जाती है जिसमें युनिट के सभी जवान मौजूद रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं.


संजीव कुमार पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात हैं. उन्हें बीएसएफ एक्ट 1968 के सेक्शन 40 की दोषी पाया गया है.

बीएसएफ के ऑर्डर में लिखा गया है, ' 21 फरवरी को जीरो परेड के दौरान रिपोर्ट देते समय आपने 'मोदी प्रोग्राम' जैसे शब्दों का प्रयोग किया जो माननीय प्रधानमंत्री के असम्मान प्रकट करने वाला है.' ऑर्डर के मुताबिक संजीव कुमार को सात दिनों की सैलरी फाइन के तौर पर जमा कराने का आदेश दिया गया है.