view all

गाजियाबाद का कूड़े का पहाड़ अब कुतुब मीनार से बस 8 मीटर छोटा

2017 में इस कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 60 मीटर थी जो इस साल बढ़कर 65 मीटर हो गई है

FP Staff

गाजियाबाद से दिल्ली जाते हुए न चाहते हुए भी आपकी नजरें कूड़े के पहाड़ पर चली जाती हैं. यह कूड़े का पहाड़ 29 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी ऊंचाई भी अब एक नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.

साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर संसदीय समिति की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में इस कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 60 मीटर थी जो इस साल बढ़कर 65 मीटर हो गई है. इसकी ऊंचाई कुतुब मीनार की ऊंचाई से सिर्फ 8 मीटर छोटी रह गई है. कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है.


गाजीपुर लैंडफिल 1985 में शुरू हुआ था. उससे पहले यह दिल्ली में था लेकिन लोगों की बिगड़ती सेहत की वजह से इसे दिल्ली से गाजियाबाद में शिफ्ट कर दिया गया.

गाजीपुर लैंडफिल में ज्यादातर सॉलिड वेस्ट है. दिल्ली से हर दिन करीब 10,000 मीट्रिक टन कूड़ा आता है. इस कूड़े के पहाड़ की वजह से आस-पास के इलाकों में त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. कूड़े के इस पहाड़ की वजह से पानी भी प्रदूषित हो रहा है. पहले इससे 2 किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित होता था लेकिन अब यह 7 किलोमीटर तक के इलाके को प्रभावित करता है.