view all

'शहरी दिल्ली-NCR में 15-18 साल की उम्र में 23 प्रतिशत किशोर बीच में छोड़ देते हैं स्कूल'

ग्रामीण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस उम्र समूह के करीब 24 प्रतिशत किशोर बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देते हैं जबकि पांच प्रतिशत कभी स्कूल नहीं जा पाते

Bhasha

बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के अध्ययन में सामने आया है कि शहरी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15 से 18 साल के किशोरों में 23 फीसदी बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं और इसी उम्र समूह के पांच प्रतिशत बच्चों ने कभी किसी स्कूल में दाखिला नहीं लिया.

चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) ने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 15-18 साल उम्र के 13,56,031 किशोर हैं.


ग्रामीण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस उम्र समूह के करीब 24 प्रतिशत किशोर बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देते हैं जबकि पांच प्रतिशत कभी स्कूल नहीं जा पाते.

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में महज 19.7 प्रतिशत स्कूल ही संपूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करते हैं और 35.8 प्रतिशत स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा तक पढाई होती है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शिक्षकों के कुल 15,110 पद में 1,338 पद रिक्त है.’

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)