view all

राजस्थान: जयपुर और सीकर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 17 की मौत

दोनों सड़क हादसों के पीछे तेज रफ्तार और ड्राइवर की गलती को वजह बताई जा रही है

Bhasha

राजस्थान के लिए बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. यहां दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है.

जयपुर जिले में रेनवाल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं.


रेनवाल थाना पुलिस के अनुसार मारे गए लोग टेंपो में सवार थे जो एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान के बाद शवों को उनके घरवालों को सौंप दिया गया है.

पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

इसके अलावा, सीकर में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. जिले से होकर गुजरने वाली बीकानेर रोड (नेशनल हाईवे 11) पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रैक्टर ट्रोली आपस में टकरा गईं.

लोक परिवहन के रूट पर चलने वाली इस बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान में बीते तकरीबन 2 हफ्ते में स़ड़क दुर्घटनाओं में लगभग 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है. पिछले दिनों सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी में एक बस गिर जाने से 33 यात्रियों की मौत हो गई थी.