view all

पंजाब के पठानकोट में दिखे 3-4 संदिग्ध, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

पुलिस पठानकोट के सैदिपुर गांव और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसने लोगों से इनके बारे में जानकारी देने की अपील की है

FP Staff

पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध कुछ लोगों के दिखने से हड़कंप मच गया है. यह खबर आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार एक स्थानीय निवासी ने 3-4 की संख्या में संदिग्ध लोगों को देखा. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि पठानकोट के सैदिपुर गांव और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उसने लोगों से इनके बारे में जानकारी देने की अपील की है. हालांकि पुलिस ने कहा कि इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि इसका संबंध 25 किलोमीटर दूर लावारिस हालत में पड़ी एक कार से है. उसकी अलग से जांच की जा रही है.'


दरअसल जम्मू-कश्मीर राज्य के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक कार बमियाल इलाके में पाई गई है. पुलिस के मुताबिक जब बैरिकेडिंग के पास उसे रुकने को कहा गया तो संदिग्ध वाहन सवार उसे छोड़कर फरार हो गए.

बता दें कि बीते रविवार को अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी सत्संग भवन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. काले रंग की बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल पर सवार 2 अज्ञात हमलावर ग्रेनेड फेंककर भाग गए थे. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.