view all

नवाज शरीफ की बर्खास्तगी से विपक्ष खेमे में खुशी

उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा यह ऐतिहासिक दिन है, आइए पाकिस्तान को मजबूत करें

FP Staff

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को दोषी करार दिए जाने से विपक्षी खेमे में खुशी का माहौल है. पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने फैसले के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह ऐतिहासिक दिन है, आइए पाकिस्तान को मजबूत करें, और यहां से आतंकवाद का खात्मा करें.'

'डॉन' ने अपनी रिपोर्ट में कुरैशी के हवाले से कहा, 'आइए हम इस मौके पर सशस्त्र बलों, पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त करें. भारी दबाव होने पर भी न्याय के लिए सेवा करने पर संयुक्त जांच दल (जेआईटी ) के सदस्यों को हमें धन्यवाद करना चाहिए.'


गौरतलब है कि अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की थी कि शरीफ को दोषी मानने के लिए 'अपर्याप्त साक्ष्य' हैं और उन्होंने छह सदस्यों की जेआईटी को इस मामले की जांच का आदेश दिया था.

सैन्य और असैन्य जांचकर्ताओं की टीम ने जांच के दौरान शरीफ के परिवार की आय और उनकी जीवनशैली के बीच 'भारी असमानता' पाई है.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता कमर जमान कैरा ने कहा, 'इसमें सभी विपक्षी पार्टियों की भूमिका है, लेकिन इसका श्रेय पीटीआई और इमरान खान को जाता है, जिन्होंने इस मुद्दे को अदालत लेकर गए और उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी.'

जमात-ए-इस्लामी के नेता सिराजुल हक ने कहा, 'हम बहुत कमजोर हैं, लेकिन 24 अगस्त, 2016 को मैं पहला याचिकाकर्ता बना. लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज हमने सुप्रीम कोर्ट में सफलता हासिल की. हम सुप्रीम कोर्ट, पत्रकारों, वकीलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया.'

(साभार न्यूज़ 18)