view all

मंदसौर गोलीकांड: मध्य प्रदेश सरकार ने गृह सचिव मधु खरे को हटाया

मधु खरे को गृह सचिव पद से हटाकर मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का एमडी बनाया गया है

FP Staff

मंदसौर किसान आंदोलन में छह किसानों के मारे जाने की घटना के बाद सरकार ने प्रदेश की गृह सचिव मधु खरे को हटा दिया है. सीनियर अधिकारी केदार शर्मा को राज्य का नया गृह सचिव बनाया गया है

राज्य सरकार ने सोमवार को आठ आईएएस अफसरों के तबादले किए. इस फेरबदल में मधु खरे को मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का एमडी बनाया गया है. 1985 बैच के अधिकारी एम. गोपाल रेड्डी को राजस्व मंडल ग्वालियर का प्रशासकीय सदस्य बनाया गया है. उनका पद राजस्व मंडल के अध्यक्ष के बराबर घोषित किया है.


6 जून को मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान 6 किसानों की गोली लगने से मौत हो गई थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि सभी किसानों की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई थी.