view all

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. माना जा रहा है कि दो अन्य आतंकी भी पुलिस की जाल में फंस गए है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. कुपावाड़ा में हदवांड़ा के गुलूरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में 2 आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान फुरकान राशिद लोन और लियाकत अहमद लोन के तौर पर की गई है.

ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. माना जा रहा है कि दो और आतंकी सुरक्षाबलों के ट्रैप में फंस गए हैं.


सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात खुफिया एजेंसियो ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके के गुलूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. यह जानकारी मिलने के बाद 30 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 92वीं बटालियन ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. सर्च ऑपरेशन की वजह से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई है.

सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को मार गिराया है उनके पास एके-47 बरामद किया गया है. ये आतंकी किसी खतरनाक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.