view all

अगर डॉग लवर हैं तो हवाई जहाज की कीमत में खरीदें यह कुत्ता

तिब्बत के मस्टीफ नस्ल के इस कुत्ते की कीमत 15 से 30 करोड़ रुपए के बीच है

FP Staff

अगर आप कुत्ते पालने के शौकीन हैं और आप दुनिया के सबसे बेहतर कुत्ते को पालने की ख्वाहिश रखते हैं. फिर इस ख्वाहिश की कीमत आपको करोड़ों में चुकानी पड़ सकती है.

यह कीमत इतनी अधिक है कि आप इतने में एक छोटा हवाईजहाज खरीद सकते हैं. तिब्बेतियन मस्टीफ नस्ल के इस कुत्ते की कीमत 15 से 30 करोड़ रुपए के बीच है.


राजस्थान की राजधानी जयपुर के दशहरा मैदान में 'द कैनल क्लब इंडिया' की ओर से एक डॉग शो का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देश-विदेश की 40 प्रजातियों के 200 से अधिक कुत्तों ने भागदारी की थी. लेकिन इस डॉग शो में आकर्षण का मुख्य केंद्र तिब्बेतियन मस्टीफ था.

चीते को भी कर सकता है चित 

भालू और शेर की तरह दिखने वाला दुर्लभ प्रजाति का यह कुत्ता चीनी मूल का है. इसे चीन में नीलामी के जरिए खरीदा जाता है. तिब्बेतियन मस्टीफ को रखना भी काफी महंगा है. इस कुत्ते के लिए 24 घंटे एसी की व्यवस्था जरूरी है.

इस कुत्ते को हर 15 दिन में स्पा भी करवाना होता है. इसका खाना जर्मनी से और बादाम ईरान से मंगवाए जाता है. इसका साइज 32 इंच होता है और वजन करीब 70 से 80 किलो होता है. इस कुत्ते की औसत आयु 12 से 14 साल है.

तिब्बेतियन मस्टीफ प्रजाति का कुत्ता वैसे तो बेहद शांत रहता है, लेकिन मुठभेड़ होने पर यह बाघ, तेंदुआ या चीता को भी चित कर सकता है.

इस डॉग शो में इंग्लैंड की ब्रीड शनलाउजर, जर्मन ब्रीड मिनिएचर पिंशर समेत कई अन्य ब्रीड्स भी आकर्षण का केंद्र रहीं.