view all

अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती हो: सुब्रमण्यम स्वामी

स्वामी ने अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए यह मांग उठाई थी

FP Staff

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक बार फिर से अहमदाबाद के नाम को बदले जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा है कि अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती कर देना चाहिए. स्वामी अहमदाबाद में कर्णावती यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय युवा संसद के दूसरे दिन छात्रों को संबोधित करते हुए यह मांग की.

स्वामी ने कहा कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि कुछ साल पहले राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तत्कालीन प्रधानमंत्री से अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती किए जाने की मांग की थी लेकिन तब प्रधानमंत्री ने यह मांग ठुकरा दी थी. आज वही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री हैं. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द अहमदाबाद का नाम बदल देना चाहिए.


स्वामी ने पिछले साल भी वडोदरा में भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित प्रोग्राम में भी यह मांग उठाई थी. स्वामी ने अहमदाबाद से अपने कनेक्शन को याद करते हुए खुद को गुजरात का 'दामाद' बताया क्योंकि उन्होंने एक पारसी महिला से शादी की है. राज्य के साथ अपने संबंधों को बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का दामाद हूं. मेरी पत्नी पारसी है. जब गुजरात महाराष्ट्र से अलग हो रहा था तब मेरे पिता यहां मुख्य सचिव थे. मैंने अहमदाबाद में अपनी पढ़ाई की है.