view all

पर्रिकर ने पेश किया बजट, कृषि और शिक्षा पर खास जोर

गोवा बजट में कृषि, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष जोर

Bhasha

गोवा की बीजेपी सरकार ने शुक्रवार को अपना 16,270 करोड़ रुपए का बजट पेश किया.

इसमें कृषि, सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है. बजट में 2017-18 में 11 फीसदी इकनॉमिक ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है.


कोंकणी और मराठी स्कूलों को अतिरिक्त ग्रांट

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ही अभी वित्त विभाग संभाल रहे हैं. फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के बजट में कोंकणी और मराठी स्कूलों के लिए ग्रांट दिया है.

उन्होंने कहा, 'मैं 10,872 करोड़ रुपए के अनुमानित राजस्व और 10,670 करोड़ रुपए के व्यय के साथ 202 करोड़ रुपए का राजस्व बजट पेश कर रहा हूं.' कुल बजट 16,270 करोड़ रुपए का है जो 2016-17 में 14,694 करोड़ रुपए का था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा की प्रति व्यक्ति आय 2,71,793 रुपए है जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में अगले वित्त वर्ष में 11 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.

बजट में प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक सेवा कानून लागू करने का आश्वासन दिया है.

पर्रिकर ने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना पेश की है.