view all

धर्मग्रंथ अपमान मामला: भीड़ ने आरोपी को कब्जाने के लिए पुलिस पर किया हमला

धर्मग्रंथ का अनादर करने वाले आरोपी को जबरन भीड़ अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही थी

Bhasha

पंजाब के अमृतसर में धर्मग्रंथ का अनादर करने की घटना के एक आरोपी को जबरन अपने कब्जे में लेने की कोशिश में बुधवार को लोगों ने कथित रूप से पुलिस पर हमला किया था, जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने अजनाला के रामदास गांव में धर्मग्रंथ का अनादर करने की घटना में कथित रूप से शामिल रहने पर रणजीत मासिह को गिरफ्तार किया था.


जब रणजीत को थाने ले जाया जा रहा था. तब सिखों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों से उसे उनके हवाले करने को कहा, ताकि वह उसे सबक सिखा सकें.

वहीं पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में थाने के प्रभारी रामदास विपन कुमार और उनके चार सहयोगी घायल हो गए. उनके मोबाइल सेट भी छीन लिए गए.

एसएसपी अतिरिक्त सुरक्षाबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों और आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.