view all

महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश, 6 जिलों में 7-11 जून तक हाई अलर्ट जारी

पिछले साल भी मौसम विभाग ने 29 अगस्त और 19 सितंबर को ऐसी ही चेतावनी दी थी, जिसके बाद मुंबई में 24 घंटे के भीतर 300 एमएम बारिश हुई थी

FP Staff

मौसम विभाग ने 7 जून से 11 जून तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान घर से बाहर ना निकलें. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लगभग 75 फीसदी से ज्यादा मौसम केंद्रों ने दक्षिण कोंकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मुंबई में भारी बारिश हो रही है. सड़कें पानी से लबालबा भर गई हैं.

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की शनिवार रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है.


आईएमडी के पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के एस होसालिकर ने कहा कि मौसम प्रणाली धीरे-धीरे मुंबई सहित उत्तर कोकण से आगे बढ़ेगी और यह 11 जून तक जारी रहेगी.

आईएमडी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा 'घर से ना निकलें'

मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. आईएमडी द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 'जोरदार मानसून की स्थिति सक्रिय होने की संभावना हैं. इससे पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो सकती है, खासकर 10 जून और 11 जून के बीच.'

साथ ही एडवाइजरी में लिखा है कि 'जोरदार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान जितना ज्यादा हो सके बाहर न निकलें और मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र से मौसम की अपडेट भी लेते रहें.' इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के भी कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है.

9 या 10 जून को मुंबई पहुंच सकता है मॉनसून

आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून अभी कर्नाटक तक पहुंच गया है और यह तेजी से कोंकण तट की ओर बढ़ रहा है. हालांकि होसालिकर का कहना है 'यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि मुंबई में मॉनसून कब तक पहुंचेगा, लेकिन इसके 9 या 10 जून तक यहां पहुंचने की संभावनाए हैं.'

बुधवार तक शहर में पहले ही प्री मॉनसून की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके बाद अब मौसम विभाग ने भारी बारिस की चेतावनी जारी की है. बता दें कि पिछले साल भी मौसम विभाग ने 29 अगस्त और 19 सितंबर को ऐसी ही चेतावनी दी थी, जिसके बाद मुंबई में 24 घंटे के भीतर 300 एमएम बारिश हुई थी.