view all

JEE Main 2018: 24 अप्रैल को अपलोड होंगे सही जवाब

उम्मीदवार वेबसाइट पर 100 रुपए की फीस चुकाकर सही जवाब हासिल कर सकते हैं

FP Staff

JEE Main 2018 के आखिरी चरण का टेस्ट देश भर में खत्म हो चुका है. JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया गया है कि इसके इस परीक्षा के सही जवाब 24 अप्रैल 2018 को वेबसाइट पर आ जाएंगे.

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, JEE Main के सभी सवाल और जवाब 24 अप्रैल से 27 अप्रैल 2018 के बीच अपलोड हो जाएगा. अगर आप भी अपने सभी सवाल और जवाब मिलाना चाहते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे. उम्मीदवार वेबसाइट पर 100 रुपए की फीस चुकाकर सही जवाब हासिल कर सकते हैं.


कब आएगा रिजल्ट?

वैसे अभी रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 30 अप्रैल या 1 मई 2018 तक नतीजे आ सकते हैं.

क्या होगा कट ऑफ मार्क्स 

आईआईटी और देश के अन्य टॉप कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE एडवांस के लिए तैयारी करनी पड़ती है. लेकिन जब तक वो जेईई मेन नहीं पास करता उसका सपना अधूरा ही रहेगा.

लेकिन इस समय एग्जाम से ज्यादा छात्रों को टेंशन होगी कट-ऑफ मार्क्स की. इस साल करीब 2.24 लाख छात्र जेईई मेन एग्जाम में बैठेंगे. हालांकि कट-ऑफ हर साल बदलती है. इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 81-115, ओबीसी के लिए 49-70 और एससी के लिए 32-50 और एसटी के लिए 27-45 मार्क्स रह सकती है.