view all

देश के टॉप कॉलेज व यूनिवर्सिटी: मिरांडा हाउस, आईआईएससी टॉप पर

प्रकाश जावडेकर ने देश के टॉप कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्य की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है.

FP Staff

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के टॉप कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें दिल्ली के मिरांडा हाउस को बेस्ट कॉलेज में टॉप पर रखा गया है, जबकि बेंगलुरू के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को देश की यूनिवर्सिटी चुना गया है. चेन्नई के लोयोला कॉलेज और श्रीराम कॉलेज को भारत के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला है.

देश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी को दूसरा और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और जामिया हमदर्द को बेस्ट फॉर्मेसी इंस्टिट्यूट चुना गया.


देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स की बात करें तो पहले स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद, दूसरे पर आईआईएम बेंगलुरू और तीसरे पर आईआईएम कोलकाता है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि जादवपुर और जेएनयू को अफजल गुरु के लिए नारे लगाने के लिए नहीं बल्कि अच्छा काम करने के लिए बेहतर रैंकिंग मिली हैं.