view all

अर्थव्यवस्था सुस्त, फरवरी में आईआईपी में 1.2 फीसदी की गिरावट

फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की प्रमुख वजह इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में गिरावट रहा

Bhasha

इकनॉमी बुधवार को दोहरा झटका लगा. एक तरफ फरवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 1.2 फीसदी की गिरावट आई है वहीं रिटेल इन्फ्लेशन मार्च में बढ़कर 3.81 फीसदी हो गई है.

इसको देखते हुए उद्योग जगत ने आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिये और सुधारों की वकालत की है.


बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में आईआईपी 1.2 फीसदी गिरा जो इस क्षेत्र का चार महीने का सबसे खराब प्रदर्शन है.

इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में गिरावट बनी मुख्य वजह 

इस माह में खास कर इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन  सेक्टर और कंज्यूमर गुड्स और कैपिटल गुड्स सेक्टर के उत्पादन में तेज गिरावट से आईआईपी पर असर पड़ा है.

फरवरी, 2016 में आईआईपी की ग्रोथ रेट 1.99 प्रतिशत रही थी.

यह भी पढ़ें: लोन सस्ता होने की उम्मीद घटी, रिटेल इनफ्लेशन बढ़कर 3.81 फीसदी

फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की प्रमुख वजह इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में गिरावट रहा. आईआईपी में 75 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन  सेक्टर में फरवरी माह के दौरान दो प्रतिशत की गिरावट आई. फरवरी, 2016 में इस क्षेत्र का उत्पादन 0.6 प्रतिशत बढ़ा था.

फरवरी में कैपिटल गुड्स सेक्टर का उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटा, जबकि इससे पिछले साल फरवरी महीने में यह 9.3 प्रतिशत घटा था.