view all

924 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग दे रहा है IIM अहमदाबाद

पहले बैच में 50 प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं.

FP Staff

दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी खबर के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM-A) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. ट्रेनिंग दिल्ली सरकार के 924 स्कूलों के प्रिंसिपलों को दी जाएगी. एक बार में 50 प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

आपको बता दें कि पहला ट्रेनिंग प्रोग्राम 30 अप्रैल को शुरु हुआ है, जोकि सात दिनों तक चलेगा. ये प्रोग्राम आईआईएम अहमदाबाद में फैकल्टी ऑफ ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में प्रोफेसर निहारिका वोहरा आयोजित करा रही है.


उनका कहना है कि अभी पहले बैच में 50 प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं. ट्रेनिंग प्रोग्राम करीब एक साल तक चलेगा. ये वन-वीक प्रोग्राम है और हर एक बैच में 50 प्रिंसिपल होंगे.

उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के प्लान और डिजाइन को लेकर हम पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली सरकार से चर्चा कर रहे हैं. ये एक लीडरशिप ट्रेनिंग है, जिसमें स्कूलों में नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

इसमें पेरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ काम करना और टीचरों का विकास कैसे किया जाए आदि चीजें शामिल होंगी.