view all

जम्मू-कश्मीर में डिप्टी एसपी अयूब पंडित हत्या मामले में 20 गिरफ्तार: आईजी

अयूब पंडित की जामिया मस्जिद के बाहर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी

FP Staff

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि डिप्टी एसपी अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट कर मार दिए जाने के मामले में 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावा एक आरोपी पहले ही सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में मारा जा चुका है.

मुनीर खान ने कहा कि अयूब पंडित की हत्या बेहद गंभीर और अपने तरह की पहली घटना थी. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है और अभी अन्य आरोपियों गिरफ्तारियां की जाएंगी.


उन्होंने बताया कि डिप्टी एसपी की हत्या के मामले में एक आरोपी 12 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया था.

जामिया मस्जिद के पास हुआ था दर्दनाक हादसा

अयूब पंडित पर यह हमला नौहट्टा की जामिया मस्जिद के पास हुआ था. रात 12.30 बजे वह सादे कपड़ों में बाहर घूमते देखे गए. लोगों ने उनसे हाथापाई की जिसके बाद उन्होंने आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल चला दी.

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उनके सारे कपड़े फाड़ दिए और पत्थर-लाठी से पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी. जब यह घटना घटी तब डिप्टी एसपी यूनिफॉर्म में नहीं थे. घरवालों से बातचीत के बाद पुलिस पहचान पाई कि वह डिप्टीएसपी हैं.