view all

ICAI IPCC result May 2017: रिजल्ट घोषित, icaiexam.icai.org पर करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस (IPC) एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

FP Staff

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कंपीटेंस (IPC) एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट का ऐलान शाम को 6 बजे किया जा सकता है. आईपीसी एग्जाम मई, 2017 में आयोजित किए गए थे.

आपको बता दें कि आईपीसी सीए एग्जाम का सैकेंड लेवल है. आईपीसी एग्जाम उम्मीदवार तभी दे सकते हैं, जब तक वो सीपीटी एग्जाम पास नहीं कर लेते.


आईपीसी एग्जाम के दो ग्रुप होते हैं, जिसमें सात सब्जेक्ट्स होते हैं. पहले ग्रुप में चार और दूसरे में तीन विषय होते हैं. आईपीसी एग्जाम क्लियर करने के लिए उम्मीदवार को हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होते हैं. साथ ही कुल हर एक ग्रुप में कम से कम 50-50 फीसदी मार्क्स लाने होते हैं. पेपर 100 मार्क्स का होता है.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट icaiexam.icai.org और cresults.icai.org पर लॉग इन कर देख सकते हैं.

आपको बता दें कि आईसीएआई ने 18 जुलाई को सीपीटी और सीए फाइनल का रिजल्ट जारी किया था. ये दोनों रिजल्ट समय पर ही जारी किए गए थे, इसलिए उम्मीद है कि आईपीसी का रिजल्ट भी समय पर आ जाएगा.