view all

IBPS PO Result 2017: ibps.in पर जा कर देखें अपना रिजल्ट

जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह इस वेबसाइट पर नज़र रख सकते हैं

FP Staff

आईबीपीएस PO/MT प्रीलिम एग्जाम 2017 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बारे में इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने अपनी वेबसाइट ibps.in पर घोषणा कर दी है.

IBPS ने एग्जाम रिजल्ट का वेब पेज जारी कर दिया है जहां जा कर आप अपना रिजल्ट जांच सकते हैं. आप यहां क्लिक कर अपना रिजल्ट जांच सकते हैं. IBPS ने PO/MT के प्रीलिम एग्जाम पिछले महीने के 7, 8, 14 और 15 तारीख को आयोजित करवाए थे.


ऐसे देखें अपना रिजल्ट

जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह इस वेबसाइट पर नज़र रख सकते हैं. अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में से हैं तो अपना रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए गए कदमों को फॉलो करें.

1. आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

2. वेबसाइट पर रिजल्ट को लेकर आ रहे नोटिफिकेशन पर पर क्लिक करें.

3. दिए गए लिंक पर जा कर अपना रिजल्ट जांचें.

4. इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड यानि  अपनी जन्मतिथि डाल कर लॉग-इन करना होगा.

5. इसके बाद इसका प्रिंट ले लें ताकि यह बाद में काम आ सके.

IBPS PO की परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों परीक्षार्थी इसके परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं. जो परीक्षार्थी इसमें कामयाब हो जाते हैं वो अगले स्तर में IBPS Main एग्जाम में बैठेंगे. यह परीक्षा 26 नवंबर को होनी है. प्रीलिम परीक्षा का परिणाम मंगलवार को ही घोषित हो जाने वाला था पर वह एक दिन की देरी से घोषित हो रहा है.