view all

IBPS RRB Result 2017: ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे घोषित

अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड ibps.in पर चेक कर सकते हैं. ध्यान दें कि नतीजे 15 अक्टूबर, 2017 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.

FP Staff

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CWE RRB VI ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. नतीजे 9 अक्टूबर को ही घोषित कर दिए थे अब रिपोर्ट है कि साइट पर स्कोर कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं.

अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड ibps.in पर चेक कर सकते हैं. ध्यान दें कि नतीजे 15 अक्टूबर, 2017 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को उसके पहले अपने नतीजे चेक कर लेना होगा.


आईपीबीएस ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इनमें से ऑफिस असिस्टेंट के लगभग 8,298 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके नतीजों की घोषणा अब हुई है.

आईबीपीएस 15,068 पदों पर भर्ती करेगा. इसमें ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भी भर्ती होगी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

- लेफ्ट साइड के कॉलम में RRB CWE VI के लिंक पर क्लिक करें.

- आपको ‘ऑनलाइन प्रीलिम एग्जाम रिजल्ट स्टेटस फॉर CWE RRB ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस)’ का लिंक दिखेगा.

- उस लिंक पर क्लिक कर अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें और सबमिट कर दें.

- आपका रिजल्ट खुल जाएगा. प्रिंट निकालना हो तो डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.