view all

चेक करें आईबीपीएस बैंक क्लर्क परीक्षा का रिज़ल्ट

आईबीपीएस ने अगली साल की परीक्षा के लिए कुल भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

FP Staff

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की क्लर्क (CRP Clerks-VII) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ये परीक्षा इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और सिंडिकेट बैंक में भर्ती के लिए हुई थी.

अगर आपने भी परीक्षा दी है, या किसी और उम्मीदवार का रिज़ल्ट देखना चाहें तो IBPS आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं. क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 2, 3, 9 और 10 दिसंबर को हुई थी.


ये कंप्यूटर आधिरित ऑनलाइन परीक्षा थी. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा को क्वॉलिफाई कर लेंगे वह मेन परीक्षा में बैठन के योग्य हो जाएंगे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- नीचे दिए गए CWE Clerical के लिंक पर क्लिक करें.

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि डाल कर लॉगइन करें.

आपको रिज़ल्ट दिख जाएगा.

सीधे रिज़ल्ट पर जाने के लिए क्लिक करें