view all

IBPS Recruitment 2018: 10,000 से ज्यादा भर्तियां, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP Regional Rural Banks (RRB) VII के लिए स्केल I, II, III और ऑफिस अस्सिटेंट के पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

FP Staff

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP Regional Rural Banks (RRB) VII के लिए स्केल I, II, III और ऑफिस अस्सिटेंट के पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर 10 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं. वहीं उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई, 2018 है.

Officer scale I और Office Assistant के पदों पर नियुक्तियों के लिए उम्मीदवार को तीन पड़ाव पार करने होंगे. इसमें पहला पड़ाव होगा प्रीलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन एग्जाम और तीसरा व अंतिम पड़ाव होगा. वहीं Officer Scale II और III के लिए मेन और इंटरव्यू राउंड होगा.


Office Assistant (Multipurpose): कुल भर्तियां 5249, कम से कम बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (I): कुल भर्तियां 3312, कम से कम बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (Agriculture Officer): कुल भर्तियां 72, कम से कम बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (Marketing Officer): कुल भर्तियां 38, एमबीए (मार्केटिंग) होना चाहिए.

Officer Scale (II) (Treasury Manager): कुल भर्तियां 17, सीए/ एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (Law): कुल भर्तियां 32, लॉ की डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (CA): कुल भर्तियां 21, सीए की डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (IT): कुल भर्तियां 81, कम से कम बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (II) (General Banking Officer): कुल भर्तियां 1208, बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

Officer Scale (III): कुल भर्तियां 160, बेचलर डिग्री होनी चाहिए.