view all

भारत वापस न भेजने पर जाकिर नाइक ने मलेशिया को कहा शुक्रिया

मलेशिया द्वारा विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को भारत वापस न भेजने के फैसले के बाद, अब जाकिर नाइक ने खुद मलेशियाई सरकार का शुक्रिया अदा किया है

FP Staff

मलेशिया द्वारा विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को भारत वापस न भेजने के फैसले के बाद, अब जाकिर नाइक ने खुद मलेशियाई सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

जाकिर नाइक ने अपने बयान में कहा है कि मैं मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच करने के लिए मलेशिया की सरकार धन्यवाद करता हूं. मुझे यहां रहने की इजाजत देने के लिए मलेशिया के प्रधानमंत्री का भी शुक्रिया अदा करता हूं. इस फैसले से मलेशिया के न्याय और सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर से भरोसा कायम हुआ है. मैं दुआ करता हूं कि भारत में भी न्याय और शांति लौट आए.


कुछ दिन पहले ही मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा था कि विवादास्पद भारतीय इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को वापस भारत नहीं भेजा जाएगा. आपको बता दें कि जाकिर नाइक भारत में कथित रूप से आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में वांछित है. बताया जाता है कि टीवी पर कट्टरपंथी उपदेश देने वाला जाकिर नाइक 2016 में भारत से मलेशिया चला गया था.

इसके बाद में मलेशिया में उसे स्थाई रूप से रहने की मंजूरी दे दी गई थी. भारतीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, भारत ने जनवरी में उसको निर्वासित करने का अनुरोध किया था. दोनों देशों में प्रत्यर्पण संधि है. क्वालालंपुर के बाहर प्रशासनिक राजधानी पुत्रजय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में महातिर ने कहा कि जब तक वह कोई समस्या खड़ी नहीं कर रहा , हम उसे वापस नहीं भेजेंगे क्योंकि उसे गैर नागरिक स्थाई निवासी का दर्जा दिया गया है.