view all

मैं वो 'मदारी' हूं जो अपना डमरू बजाता है तो बिजली का बिल जीरो हो जाता है: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह द्वारा किए पलटवार के बाद कमलनाथ ने भी शिवराज पर दोबारा हमला बोलते हुए कहा कि 'हां, मुख्यमंत्री जी ऐसा डमरू बजाते हैं कि उसमें उन्हें मध्यप्रदेश में ही अमेरिका की सड़कें दिखने लगती हैं

FP Staff

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सेहोर की जन कल्याण योजना रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से बिना कमलनाथ का नाम लिए कहा कि कांग्रेस का एक नेता मुझे 'मदारी' कहता है. हां, मैं 'मदारी' हूं. मैं वो मदारी हूं जो अपना डमरू बजाता है तो बिजली का बिल जीरो पर आ जाता है. मैं वो मदारी हूं जो गरीबों का घर बनवाता है, जो बच्चों की स्कूल फीस भरता है, जिसने मध्यप्रदेश को बदलने की ठानी है और जिसने इस राज्य को नंबर 1 पर लाने का संकल्प लिया है.

शिवराज कांग्रेस के नेता कमल नाथ के उस बयान पर पलटवार कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान 'मदारी' हैं. हालांकि रविवार को शिवराज सिंह द्वारा किए पलटवार के बाद कमलनाथ ने भी शिवराज पर दोबारा हमला बोलते हुए कहा कि 'हां, मुख्यमंत्री जी ऐसा डमरू बजाते हैं कि उसमें उन्हें मध्यप्रदेश में ही अमेरिका की सड़कें दिखने लगती हैं, डमरू वो बजाते हैं और आत्महत्या हमारे किसान करते हैं, डमरू वो बजाते हैं और मध्यप्रदेश बलात्कार में सबसे आगे है, तो ऐसे डमरू तो ये बजाते ही रहते हैं,इसमें मैं क्या जवाब दूं.'

उधर रैली में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें एक बीमारू राज्य दिया गया था. आज वही राज्य उनकी कार्यकाल में विकसित है. वो राज्य को नंबर 1 बनाएंगे ताकि मध्यप्रदेश के लोग किसी भी मामले में खुद को बेबस ना समझें.