view all

स्वामी का अनंत कुमार को जवाब- नहीं छोड़ूंगा अपनी सैलरी

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा 'मैं रोजाना सदन जाता हूं. अगर सदन नहीं चलता तो यह मेरी गलती नहीं है. मैं राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी हूं. जबतक वह नहीं कहते, मैं कैसे कह दूं कि मैं वेतन नहीं लूंगा?'

FP Staff

संसद का बजट सत्र समाप्ति की ओर है ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने ऐलान किया है कि बीजेपी या एनडीए का कोई एमपी उन 23 दिनों की सैलरी नहीं लेंगे जिनमें कोई कामकाज नहीं हुआ है.

अनंत कुमार ने ट्वीट किया कि बीजेपी-एनडीए के सांसदों ने 23 दिनों की सैलरी नहीं लेने का निर्णय किया है क्योंकि इस सत्र में कोई काम नहीं हुआ. सैलरी हमें जनता के लिए काम करने बदले में मिलती है.


इस जवाब देते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा 'मैं रोजाना सदन जाता हूं. अगर सदन नहीं चलता तो यह मेरी गलती नहीं है. मैं राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी हूं. जबतक वह नहीं कहते, मैं कैसे कह दूं कि मैं वेतन नहीं लूंगा?'