view all

एयरहोस्टेस की मौत: पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह था फ्लैट!

मां-बाप का कहना है कि अनिशिया और उनके पति के बीच झगड़े की वजह वो फ्लैट थी, जिसे उनकी बेटी ने बेच दिया था

FP Staff

दिल्ली के हौजखास इलाके में बीते रविवार लुफ्तांसा एयरलाइन में काम करने वाली एक एयरहोस्टेस ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस ने शक की बिनाह पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं के हाथ आज यानी मंगलवार को एक नई जानकारी लगी है.

जांचकर्ताओं ने बताया कि 39 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट के माता-पिता ने कहा है कि उनकी बेटी अनिशिया और उनके पति के बीच झगड़े की वजह वो फ्लैट था, जिसे उनकी बेटी ने बेच दिया था. दिल्ली के वसंत विहार इलाके में अनिशिया का अपना फ्लैट था. करीब 1.2 करोड़ में ये फ्लैट उसने इसी फरवरी के महीने में बेच दी और इसके बदले मिले सारे पैसों को अपने अकाउंट में जमा करवा दिया. अनीशिया का पति इन्हीं पैसों को लेकर अक्सर उससे लड़ते रहता.


मां-बाप को पुलिस से शिकायत

अनिशिया के परिवार वालों ने पहले भी इस बात को पुलिस के सामने रखा है कि सुसराल पक्ष दहेज को लेकर अनिशिया को हमेशा तंग करता रहता था और उसके साथ मारपीट भी होती थी. मृत एयरहोस्टेस अनिशिया के भाई करण बत्रा ने भी शक जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी बहन की हत्या की गई है.

करण ने अपने बहनोई मयंक पर आरोप लगाया था कि वह मृतका को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन पीड़िता के माता पिता का आरोप है कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है.