view all

HT लीडरशिप समिट LIVE: 2019 में यूपी की सभी 80 सीटें जीतेंगे- योगी आदित्‍यनाथ

समिट में इस साल कई राजनेता शामिल हुए जिनमें पीएम मोदी और सलमान खान शामिल हैं

FP Staff
18:29 (IST)

कानून व्यवस्था पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा मिलेगी 

18:22 (IST)

यूपी निकाय चुनाव पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग बहुत अधिक उड़ते हैं उनके लिए ये अच्छा सबक है कि जमीन से काम करें, लोगों से मिलें और फिर कोशिश करें और जीतें. बेकार की बातों से जीत नहीं मिलती है. जिन्होंने सोचा था कि हम अमेठी जीत नहीं पाएंगे लोगों नें उन्हें करारा जवाब दे दिया है.

18:20 (IST)

राम मंदिर के मुद्दे पर योगी ने कहा कि राम जन्मभूमि मुद्दे पर सुनवाई 5 दिसंबर को शुरू होगी और हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए.यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा था कि हमें वार्ता के जरिए विवाद को हल करना चाहिए, मुझे इस विचार में विश्वास है.

18:19 (IST)

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो कुछ किया है, उसके बाद उन्हों कुछ मिलना भी नहीं है.  2017 के विधानसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि यूपी के दोनों युवा युवा नहीं है. दोनों की विदाई आवश्यक है. बाकी जो बचा था वो नगर निकाय चुनावों ने साबित कर दिया.

18:19 (IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा नगर निकाय के चुनाव अक्सर सत्ताधारी दल की कार्यपद्धतियों के इर्द-गिर्द घूमता है. बीएसपी मेरठ और अलीगढ़ में अच्छी लड़ाई लड़ती रही है. बीएसपी को 2 सीटें मिली हैं, मुझे नहीं लगता आगे भी उनके लिए कोई संभावना है.दो का आंकड़ा शुभ है अशुभ नहीं है. ये दो आंकड़ा हमें प्रेरित कर रहा है 100 फीसदी परिणाम के लिए.

18:18 (IST)

सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब बीमारु नहीं विकसित राज्य बनेगा

18:16 (IST)

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई होने जा रही है. हमें फैसले का इंतजार करना चाहिए 

18:14 (IST)

हमने यूपी में समान बिजली वितरण को लागू कर चुके हैं: सीएम योगी

18:12 (IST)

नगर निकाय चुनाव में अमेठी में मिली जीत पर सीएम योगी ने कहा, यह उन लोगों को जवाब है, जो गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हैं

18:11 (IST)

योगी ने कहा 22 करोड़ में 5 करोड आबादी नगरीय क्षेत्र में रहती है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी और अध्यक्ष जी ने उत्तर प्रदेश का दायित्व मुझे सौंपा है तो जनता को मैं बताउंगा. पिछली सरकारों ने नगर निकाय को पंगू बनाया उनके अधिकारों को सीज किया, हमने ने सत्ता का विकेद्रीकरण करने का काम किया है, हमने दो नये नगर निगम  बनाये और खुशी है कि अयोध्या, मथूरा और काशी हमने जीत ली. अलीगढ हमने 10 हजार से क्यों हारा यह हम जरुर देखेंगे. अलीगढ में बहुत सारे फैक्टर हैं. 2019 के लोक सभा की पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है और हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे

18:09 (IST)

यूपी नगर निकाय चुनावों में जीत की वजह बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की विजय का कारण है 8 महीने तक हमारी सरकार ने जो काम किया है, भाजपा का लाखों कार्यकर्ता इससे जुड़े है. इसलिए जीत का कारण इसका कारण है टीम स्प्रिट, पिछली सरकारों के एजेंडा में विकास नहीं, परिवार और जाति था.

18:08 (IST)

राम मंदिर मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि अगर बातचीत से विवाद नहीं हल हो रहा तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए

18:04 (IST)

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के नतीजों ने 2019 के लोकसभा चुनाव की भूमिका तैयार कर दी है. 2019 में हम यूपी में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे

13:23 (IST)13:22 (IST)

मुकेश अंबानी ने कहा, 'मेरे लिए पैसे कभी महत्वपूर्ण नहीं रहे लेकिन रिसोर्स (संपदा) महत्वपूर्ण रही है. मेरे पास पैसे नहीं होते, ना ही क्रेडिट कार्ड.'

13:19 (IST)13:18 (IST)

मुकेश अंबानी ने कहा कि आधार दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक बायोमैट्रिक सिस्टम है. इसे कुछ ही सालों में तैयार किया गया है. यह अमेरिका और चीन जैसे देशों से कहीं आगे की सोच है.

13:10 (IST)13:10 (IST)13:08 (IST)

मुकेश अंबानी ने कहा कि तकनीक के जरिए भारत बढ़ती जनसंख्या से उपजी समस्या से भी निजात पा सकता है.

13:01 (IST)

मुकेश अंबानी ने कहा कि आधार दुनिया की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक सिस्टम है जिसे उनके मित्र नंदन निलेकनी ने तैयार किया था.

12:59 (IST)

भारत में जिस तरह के आर्थिक और तकनीकी बदलाव हो रहे हैं वे एक तरह से सभ्यता का पुनर्जन्म है. आने वाले दिन भारत और चीन के हैं, हालांकि भारत ग्रोथ के मामले में चीन से आगे है. नई टेक्नोलॉजी ही आगे की तरक्की तय कर रही है. आने वाले वर्षों में भारत की तेज रफ्तार ग्रोथ बनी रहेगी. डाटा, तकनीकी ग्रोथ को रफ्तार देगा: मुकेश अंबानी

12:57 (IST)

भारत दुनिया के पटल पर एक सशक्त आर्थिक शक्ति के रूप में सामने आ रहा है. अभी भारत की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर की है. और आने वाले दस सालों में 7 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच सकती है. इस शताब्दी में भारत दुनिया का सबसे प्रगतिशील देश बन सकता है. आने वाले तीन दशक देश के लिए युगांतरकारी हैं: मुकेश अंबानी

12:52 (IST)

हम 'सुपर इंटेलिजेंस' के दौर में हैं. चीन के लिए जो काम मैन्युफैक्चरिंग ने किया वो काम भारत के लिए 'सुपर इंटेलिजेंस' करेगा: मुकेश अंबानी

12:44 (IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी समिट को संबोधित कर रहे हैं.

12:33 (IST)12:32 (IST)

ओबामा ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेहतरीन और ताकतवर टूल है. लेकिन अगर इसका सही इस्तेमाल न किया जाए तो कई तरह की गलतफहमी हो सकती है.

12:24 (IST)12:22 (IST)

बराक ओबामा ने कहा कि पीएम मोदी के पास एक विजन है. वह लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं, गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहते हैं, गरीबों को घर देना चाहते हैं. यह बेहद शानदार है. ओबामा ने कहा कि मनमोहन सिंह के साथ भी उनका संबंध बेहद शानदार रहा है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में उनका बड़ा योगदान है.

12:02 (IST)

बराक ओबामा अब वरिष्ठ पत्रकार करण थापर से बातचीत कर रहे हैं. उनसे सवाल किया गया कि पिछली बार भारत में उन्होंने देश में धार्मिक सद्भाव को खतरे और आपस में सहिष्णुता की कमी की बात कही थी. क्या यह सरकार और खास तौर से पीएम मोदी पर सवाल था? ओबामा ने कहा कि यह बात उन्होंने सबके लिए कही थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश की विविधता में विश्वास है और वह देश को साथ लेकर चलना चाहते हैं.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी HT लीडरशिप समिट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद उनका संबोधन होगा.

इस समिट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अफगानिस्तान के सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी शामिल होंगे. समिट में इस साल कई अन्य राजनेता और सेलिब्रिटीज भी शामिल होने वाले हैं.


इसमें वित्तमंत्री अरुण जेटली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि शामिल हैं. अभिनेताओं में सलमान खान भी यहां शिरकत करेंगे.