view all

HP TET 2017 admit card: JBT and SHASTRI exam के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड

HPBOSE) ने बुधवार को JBT और SHASTRI टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (TET) 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं

FP Staff

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने बुधवार को JBT और SHASTRI टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (TET) 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एग्जाम तीन सितंबर से 17 सितंबर तक होंगे. जूनियर बेसिक टीचर (JBT) टीईटी और शास्त्री टीईटी का एग्जाम तीन सितंबर को होगा.

एग्जाम पैटर्न


- प्रश्नपत्र में 150 ऑबजेक्टिव टाइप सवाल होंगे.

- हर एक सवाल एक मार्क होगा.

- उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए अधिक्तम 150 मिनट का समय दिया जाएगा.

- किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

- पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी मार्क्स लाने होंगे.

- टीईटी क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट अपॉयइंटमेंट के लिए सात सालों तक वैलिड रहता है.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर लॉग इन करें.

- TET 2017 लिंक पर क्लिक करें

- JBT, SHASTRI TET 2017 का एडमिट कार्ट डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें.

- एपलिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.