view all

आधार डाटा चोरी होने का डर! तो ऐसे करें बॉयोमीट्रिक लॉक

UIDAI के मुताबिक, हर 10 साल में बॉयोमीट्रिक डाटा अपडेट किया जाना चाहिए

FP Staff

अब कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता. क्योंकि अब UIDAI की वेबसाइट पर लॉग इन करके इसे सिक्योर बनाया जा सकता है. हाल ही में हजारों यूजर्स के आधार नंबर और पर्सनल जानकारी लीक होने की खबरें आई थीं. इसके बाद आधार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे.

हालांकि, 'यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' ने कथित तौर पर एक आरटीआई के जवाब में दावा किया कि आधार कार्ड होल्डर्स का बॉयोमीट्रिक डाटा पूरी तरह सिक्योर है.


UIDAI वेबसाइट पर आधार यूजर्स को बॉयोमीट्रिक इन्फॉर्मेशन लॉक करने की सुविधा दी गई है, ताकि किसी भी तरह इसका गलत इस्तेमाल रोका जा सके. यहां हम आपको आधार का बॉयोमीट्रिक लॉक करने का प्रॉसेस बता रहे हैं.

कैसे लॉक/अनलॉक करें बॉयोमीट्रिक डाटा

https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock लिंक पर जाएं

अपना आधार कार्ड नंबर डालें

सिक्योरिटी कोड/कैप्चा डालें

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा

इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और एनेबल पर टैप करें.

आपका आधार कार्ड का बॉयोमीट्रिक लॉक हो चुका है.

नोट: UIDAI के मुताबिक, हर 10 साल में बॉयोमीट्रिक डाटा अपडेट किया जाना चाहिए. अगर किसी दुर्घटना या बीमारी के कारण आपके शरीर में जैविक परिवर्तन होते हैं तो आपको बॉयोमीट्रिक अपडेट करवाना होगा.

साभार न्यूज़ 18