view all

2017 में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के मुरीद हुए बिल गेट्स

बिल गेट्स को अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने प्रेरित किया है, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

FP Staff

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने मंगलवार को ट्वीट कर खुलासा किया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने उन्हें 2017 में बहुत प्रेरित किया है. इसकी मुख्य वजह फिल्म की कहानी है.

टॉयलेट की कमी के चलते भारत में महिलाओं से होने वाले यौन उत्पीड़न में इस फिल्म में दर्शाया गया था. इसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर हैं.


बिल गेट्स ने ट्वीट कर साल 2017 के कुछ प्रेरित करने वाले पलों को शेयर किया है. सबसे पहले ट्वीट में उन्होंने कहा 'इसमें कोई शक नहीं है कि साल 2017 बहुत कठिन साल था, लेकिन इसने उम्मीदों के बहुत सारे पल दिए हैं. कुछ ऐसे ट्वीट जो हमेशा प्रेरित करेंगे.'

इसके बाद बिल गेट्स ने कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का पोस्टर रीट्वीट किया है. गेट्स ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' का ट्वीट रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'नवविवाहित जोड़ों के बारे में बॉलीवुड रोमांस, पढ़े-लिखे वर्ग को भारत में स्वच्छता की चुनौती को समझाया.'