view all

अस्पताल कर्मियों को बस, ऑटो में सवार न करने पर होगी कार्रवाई

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पेराम्बरा तालुक अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अब स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और उन्हें अलग थलग नहीं किया जा रहा

Bhasha

मोटर वाहन विभाग ने बस और ऑटो रिक्शा मालिकों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने निपाह विषाणु के डर से अस्पताल कर्मियों को गाड़ियों में बैठाने से इनकार किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पेराम्बरा तालुक अस्पताल की नर्स लिनी पुतुसेरी की निपाह विषाणु से संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है. किसी रोगी से उनमें यह विषाणु संक्रमित हो गया था. उनकी मौत के बाद बस और ऑटो रिक्शा अस्पताल कर्मियों को बिठाने से कथित तौर पर इनकार करने लगे.


इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पेराम्बरा तालुक अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अब स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और उन्हें अलग थलग नहीं किया जा रहा.

गौरतलब है कि विषाणु के फैलने का मुख्य केंद्र पेराम्बरा है. इस विषाणु से राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच, राज्य के श्रम मंत्री टीपी रामकृष्णन सीपीएम कार्यकर्ताओं के साथ पेराम्बरा में कई घरों में गए और लोगों को आश्वस्त किया कि दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहें.