view all

70 हजार का कर्ज, मगर फिर भी लौटाया लाखों रुपए के सामान से भरा बैग

कर्ज के बावजूद भी देवेंद्र ने कीमती बैग लौटाकर ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल कायम की है

FP Staff

ईमानदारी का कोई मोल नहीं होता. यही बात दिल्ली के 24 साल के टैक्सी ड्राइवर देवेंद्र ने साबित कर दिया है. देवेंद्र दिल्ली में एक ऑटो चलाते हैं. उनकी गाड़ी में एक मुसाफिर का बैग छूट गया था. बैग में 8 लाख रुपए का सामान था. मगर देवेंद्र ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए बैग को पुलिस की मदद से लौटा दिया. यह बैग श्रीनगर में रहने वाले मुबीशेर वानी का था. यह बैग इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देवेंद्र की ऑटो में छूट गया था.

क्या था बैग में?


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक जब देवेंद्र पुलिस थाने में बैग लौटाने आए तो वहां मौजूद अधिकारी बैग का सामान देख चौंक गए. इस बैग में सोने की ज्वैलरी, लैपटॉप, आईफोन और विदेशी करेंसी थी. इसकी वैल्यू करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही थी.

कर्ज का बोझ लेकिन ईमानदारी नहीं छोड़ी

चार साल पहले रोजगार पाने के लिए बिहार के बांका से दिल्ली आए देवेंद्र काफी गरीब परिवार से हैं. वो यहां ऑटो चलाकर किसी तरह अपना गुजारा करते हैं. देवेंद्र पर 70 हजार रुपए का कर्ज है. कर्ज के बावजूद भी देवेंद्र ने कीमती बैग लौटाकर ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल कायम की है.

हिन्दुस्तान टाइम्स के साभार से