view all

होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च, लुक्स में दे रहा है एक्टिवा-एविएटर को मात

होंडा ने अपना नया स्कूटर 'Honda Cliq' लॉन्च कर दिया है.

FP Staff

होंडा ने अपना नया स्कूटर 'Honda Cliq' लॉन्च कर दिया है. स्कूटर का लॉन्च जयपुर में किया गया. इस स्टाइलिश स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 42,499 रुपए है. होंडा एक्टिवा, एविएटर और डियो के मुकाबले ये स्कूटर कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. जानिए क्या है इस स्कूटर में खास जो इसे औरों से बनाता है डिफरेंट...

फीचर्स


इस स्कूटर में जो फीचर ग्राहकों को सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचेगा वो है यूएसबी चार्जर पोर्ट. साथ ही होंडा क्लिक में ट्यूबलैस टायर भी दिए गए हैं. वहीं सुरक्षित और बेहतर राइड के लिए इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है.

इंजन

होंडा क्लिक के इंजन की बात करें तो इसमें 110cc का HET इंजन है. सिंगल सिलेंडर इंजन 8 बीएचपी की पावर देता है और इसका कर्ब वेट करीब 102 किगोग्राम है.

माईलेज

कंपनी का दावा है कि होंडा क्लिक 62 किलोमीटर प्रति लीटर का मायलेज देगा.

कलर

कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को चार रंगों में लॉन्च किया गया है. आप 'Honda Cliq' को रेड, व्हाइट, ग्रे और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

ये हैं कुछ अन्य खास फीचर्स

- चौड़ा फ्लोर बोर्ड

- एडिशनल लोड कैरियर

- चौड़ी सीट

- मोबाइल चार्जर

- मेंटनैंस फ्री बैटरी