view all

होली 2018: आपकी होली के जश्न में चार चांद लगाएंगे ये गाने

तमाम तैयारियों के बावजूद होली की महफिल इन गानों के बगैर अधूरी रहती है

FP Staff

होली आते-आते हर जगह धूम धड़ाके का महौल हो जाता है. घरों में तरह-तरह के पकवान बनने लगते है. रंग पिचकारी खरीद कर लोग अपनी तरफ से तो तैयार हो जाते है मगर गानों के बगैर ये तैयारी अधूरी होती है.सालों से होली के गाने इसी तरह से होली के मजे को दोगुना बढ़ाते आए है. तो आइए इस बार भी आपको कुछ ऐसे ही होली के मजेदार गानें सुनाते हैं जो इस बार आप की होली की पार्टी में चार चांद लगा देंगे.

होली खेले रघुवीरा


शायद ही होली की कोई ऐसी महफिल सजी होगी जिसमे बागवान फिल्म का होली खेले रघुविरा.. गाना न बजा हो. होली में अक्सर होने वाली फैमिली पार्टी के लिए ये गावा बिलकुल परफेक्ट है

रंग बरसे

फिल्म सिलसिला का ये गाना  चाहे आपने  कितनी बार भी सुना हो, मगर होली के लिए हमेशा एवरग्रीन गानों में से एक रहेगा.

आज ना छोड़ेंगे

इसी कड़ी में फिल्म कटी पतंग का आज ना छोड़ेगे गाना भी काफी फेमस है जिसमें राजेश खन्ना का डांस भुलाए नहीं भूलता.

अरे जा रे हट नटखट

ये गाना 1959 में आए नवरंग फिल्म का है मगर आज भी ये गाना उतना ही पसंद किया जाता है जितना पहले किया जाता था

होली के दिन दिल

होली केा मौका हो और शोले फिल्म के इस गाने को याद ना किया जाए ऐसा कैसे हो सकता है.

बलम पिचकारी

ये गाना कुछ समय पहले आई फिल्म ये जवानी है दिवानी का है और युवाओं के पसंदीदा गानों में से एक है.

अंग से अंग लगाना

1993 में एक फिल्म आई थी डर, उसी फिल्म का ये गाना  आज भी कई पार्टियों की रौनक बन जाता है.

होली के समय अलग-अलग राज्यों के लोकगीत भी होली के जश्न के मजे को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कई बार तो ये लोकगीत बॉलीवुड गानों के मुकाबले ज्यादा पसंद किए जाते हैं. ब्रज से लेकर बिहार तक केवल होली ही नहीं बल्कि उनके लोक गीत भी उतने ही मशहूर है. आप खुद ही देख लिजिए.