view all

जम्मू-कश्‍मीर: शोपियां मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल कमांडर यासीन इट्टू

सेना की ओर से तैयार आतंकियों की सूची में इट्टू ए प्‍लस कैटेगरी का आतंकी था

FP Staff

जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में हिजबुल कमांडर यासीन इट्टू भी मारा गया है. शोपियां के अवनीरा में शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी.

सेना की ओर से तैयार आतंकियों की सूची में इट्टू ए प्‍लस कैटेगरी का आतंकी था. जाकिर मूसा भी इसी कैटेगरी में आता है. बता दें कि शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हुए थे. साथ ही तीन जवान घायल हो गए थे. शहीद हुए भारतीय जवानों के नाम सिपाही इलयाराजा और सिपाही गोवई सुमेध वामन है.

शोपियां के अवनीरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जम्मू पुलिस, सीआरपीएफ और 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान इलाके को घेर लिया था. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इससे पहले शुक्रवार को आतंकी जाकिर मूसा को भी घेरे जाने की खबर आई थी.