view all

हिजबुल कमांडर मनन वानी मारा गया, हुर्रियत ने किया बंद का ऐलान

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. जानकारी मिली थी कि वानी अपने दो साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है. वानी ने जनवरी 2018 में आतंकवाद का हाथ थामा था

FP Staff

हिजबुल कमांडर मनन वानी कुपवाड़ा एनकाउंटर में मारा गया. वानी, स्कॉलर से आतंकी बना था जिसे सेना ने गुरुवार को मार गिराया. जॉइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है.

इस पर हुर्रियत नेता मीरवाइज ने ट्वीट किया 'अफसोस! मनन वानी और उनके साथियों की शहादत की दुखद खबर सुनी. बहुत दुखद है कि हमने उसके जैसे एक बुद्धिमान और लेखक खो दिया है. वह आत्म संकल्प के लिए लड़ रहा था. JRL ने वानी को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को बंद का अह्वान किया है.'


वानी उन दो लोगों में शामिल है जो गुरुवार को कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में मारे गए थे.

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई थी. जानकारी मिली थी कि वानी अपने दो साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है. वानी ने जनवरी 2018 में आतंकवाद का हाथ थामा था.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा 'आज एक पीएचडी स्कॉलर की एनकाउंटर में मौत हो गई. उसकी मौत हमारा घाटा है. हम रोजाना अपने शिक्षित युवाओं को खो रहे हैं.'

उन्होंने कहा 'यह सबसे ज्यादा है कि देश के सभी राजनीतिक दलों को इस स्थिति की गुरुत्वाकर्षण का एहसास है और पाकिस्तान के सभी हितधारकों के साथ इस रक्तपात को समाप्त करने के लिए बातचीत के माध्यम से एक समाधान की सुविधा प्रदान करने की कोशिश करें.'