view all

हीराखंड एक्सप्रेस रेल हादसा: आंध्र प्रदेश में ट्रेन पटरी से उतरी, 32 की मौत

जगदलपुर भुबनेश्वर एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में हादसे का शिकार

FP Staff

जगदलपुर-भुबनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है और करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है.

हादसा शनिवार की रात को 11 बजे हुआ, जब ट्रेन भुबनेश्वर जा रही थी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 25,000 रुपए की मदद दी जाएगी.


पीटीआई ने पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा के हवाले से जानकारी दी, ‘18448 जगदलपुर-भुबनेश्वर एक्सप्रेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो सामान्य डिब्बे, दो शयनयान डिब्बे, एक एसी तृतीय श्रेणी का डिब्बा और एक एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा शामिल है.’

Hirakhand Express Derials In Anddra Pradesh: UPDATES 

घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं. घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है. बहरहाल, रायगढ़ के उप जिलाधीश मुरलीधर स्वैन ने दावा किया कि करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग फंसे हुए हैं.

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि अलग-अलग जगहों से कुल चार दुर्घटना राहत वाहन भेजे गए.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है ताकि त्वरित बचाव एवं राहत अभियान सुनिश्चित किए जा सके.

रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं.

बीएसएनएल लैंडलाइन: 06856-223400, 06856-223500,

मोबाइल: 09439741181, 09439741071

एयरटेल: 07681878777

विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर हैं.

रेलवे नंबर: 83331, 83333, 83334,

बीएसएनएल लैंडलाइन: 08922-221202

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुखा जताते हुए घायलों के जल्द कुशल होने की उम्मीद जताई है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि  पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी.