view all

कोर्ट का फैसला राम मंदिर के खिलाफ होने पर हिंदू करेंगे आंदोलन: VHP प्रमुख

उन्होंने कहा कि वीएचपी में मौजूद कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि शीर्ष न्यायालय करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पक्ष में फैसला सुनाएगा

Bhasha

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नवनिर्वाचित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने शनिवार को कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के विरूद्ध जाता है तो हिंदू अयोध्या में मंदिर के निर्माण के वास्ते कानून पारित करने को लेकर स्थानीय सांसदों पर दबाव डालने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे.

अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार हरिद्वार आए कोकजे ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में निर्णायक दौर में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि वीएचपी में मौजूद कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि शीर्ष न्यायालय करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पक्ष में फैसला सुनाएगा.


कोकजे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हालांकि अगर अदालत का फैसला उनकी आस्था के खिलाफ जाता है तो देश के करोड़ों हिंदू अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करने के वास्ते संसद में कानून पारित करवाने के लिए स्थानीय सांसदों पर दबाव डालने को लेकर आंदोलन करेंगे.’

उन्होंने कहा कि छह-सात माह के भीतर सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस मुद्दे पर फैसला सुनाएगा.