view all

हिंदू महासभा ने कुतुब मीनार को बताया 'विष्णु स्तंभ'

अरब स्थित मक्का को 'मक्केश्वर महादेव का मंदिर', मध्य प्रदेश के कमल मौला मस्जिद को 'भोजशाला' और काशी ज्ञानवापी मस्जिद को 'विश्वनाथ मंदिर' बताया गया है

FP Staff

हिंदू महासभा के अलीगढ़ यूनिट ने नए साल का जो कैलेंडर जारी किया है उसमें दिल्ली स्थित कुतुब मीनार को 'विष्णु स्तंभ' दिखाया गया है. अरब स्थित मक्का को 'मक्केश्वर महादेव का मंदिर' बताया गया है. इसी कैलेंडर में ताजमहल को 'तेजो महालय शिव मंदिर', मध्य प्रदेश के कमल मौला मस्जिद को 'भोजशाला' और काशी ज्ञानवापी मस्जिद को 'विश्वनाथ मंदिर' कहा गया है. इतना ही नहीं, जौनपुर के अटला मस्जिद को 'अटला देवी मंदिर' और ध्वस्त किए गए बाबरी मस्जिद को रामजन्मभूमि बताया गया है.

हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडेय के मुताबिक, हमें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह कैलेंडर जारी किया गया है. हिंदू राष्ट्र के अतीत को लेकर हम जश्न भी मनाने जा रहे हैं.


मस्जिदों में गुंबद बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी परिकल्पना इस्लामिक शिल्प की देन नहीं है बल्कि इसे हिंदुओं ने शुरू किया था जिसे मुस्लिम शासकों ने आगे बढ़ाया. ताजमहल के अंदर एक कब्र मौजूद है जिसकी इंजीनियरिंग बहुत हद तक हिंदू तकनीक से मिलती जुलती है. इस कैलेंडर के माध्यम से हमने हिंदू संस्कृति को संजोना शुरू कर दिया है.

हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू महासभा ने हवन का आयोजन किया. शकुन पांडेय ने कहा, हिंदू राष्ट्र की पुनः स्थापना के लिए जरूरी है कि हम अपने अतीतों में झांके और उन्हें पहचानें. हमें मशहूर इतिहासकार पीएन ओक को भी पढ़ा है जिन्होंने ताजमहल का हिंदू कनेक्शन बताया है.

मक्का की अवधारणा जल के साथ जुड़ी है और लोग जब वहां जाते हैं तो सफेद पोशाक धारण करते हैं. इसे आप इस्लामिक रीति-रिवाज नहीं कह सकते बल्कि यह हिंदुत्व से जुड़ा है. पांडेय ने कहा, हर व्यक्ति सनातन धर्म में पैदा होता है. ऐसा बाद में होता है कि लोग इसाई धर्म अपनाते हैं या मुस्लिम.