view all

पश्चिम बंगाल: मदरसा एजुकेशन एक्जाम के टॉप टेन में हिंदू लड़की ने बनाई जगह

हावड़ा जिले की 16 वर्षीय प्रशमा ससमाल ने खलतपुर हाई मदरसा से 10वीं की परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया

FP Staff

मदरसा एजुकेशन को आम तौर पर मुसलमानों से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन पश्चिम बंगाल में मदरसा एजुकेशन एक्जाम 2017 में एक हिंदू लड़की ने टॉप टेन में जगह बनाकर सबको चौंका दिया है.

गुरुवार को आए नतीजों में हावड़ा जिले की 16 वर्षीय प्रशमा ससमाल ने खलतपुर हाई मदरसा से 10वीं की परीक्षा में 8वां स्थान हासिल कर मेरिट में जगह बनाई है.


प्रशमा को 800 में से 729 मार्क्स मिले जिसके मुताबिक इन्हें कुल 91.9 फीसदी अंक मिले हैं. प्रशमा एक स्थानीय पंचायत अधिकारी की बेटी हैं.

इस साल के मदरसा एजुकेशन एक्जाम बोर्ड की परीक्षा में कुल 2287 गैर मुस्लिम छात्रों ने हिस्सा लिया.

एक हिंदू लड़की के टॉप टेन में जगह बनाने पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष आबिद हुसैन ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में हिंदू लड़की का मेरिट लिस्ट में जगह बनाना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि ये नतीजा कई मायनों में बेहतरीन है इससे स्वस्थ शिक्षा व्यवस्था और स्वस्थ धार्मिक सौहार्द का अच्छा उदाहरण माना जा सकता है.