view all

हिंदी दिवस: अमेरिकी दूतावास का हिंदी में सलाम

गुरुवार को अमेरिकी दूतावास के ट्वीटर हैंडल पर एक 49 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया गया है

FP Staff

भाषा किसी भी दो देशों को नजदीक लाने में अहम कड़ी साबित हो सकती है. यह दो देशों के बीच मजबूत रिश्तों को भी दिखाता है. इसकी बानगी दिखी ट्वीटर पर.

गुरुवार को अमेरिकी दूतावास के ट्वीटर हैंडल पर एक 49 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें दूतावास के अधिकारी मेजर स्मॉक कविता पाठ करते दिख रहे हैं. सोहनलाल द्विवेदी की लिखी इस कविता पाठ को 12 बजे ट्वीट किया गया है.


खास बात यह है कि उन्होंने भारतीय परिधान पीले रंग कुर्ता और काले रंग की बंडी पहन रखा है. दो घंटे के भीतर इस ट्वीट को 154 लोगों ने रीट्वीट किया था.

उन्होंने कविता पाठ की है -

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है

मन का विश्वाश रगों मे साहस भरता है

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है

आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

इस वीडियो में #USIndiaDosti का भी इस्तेमाल किया गया है.

वहीं दूसरी तरफ हिन्दी दिवस की शुभकामना देनेवालों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव शामिल हैं.